IPL Dangal: गुजरात ने पंजाब के हाथों चखा दूसरी हार का स्वाद
स्पोर्ट्स डेस्क
गुजरात टाइटंस की टीम को आज आईपीएल दंगल में दूसरी का स्वाद चखना पड़ा, पंजाब किंग्स ने उसे 8 विकेट से एकतरफा तौर पर हरा दिया।
गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए. उसकी ओर से 20 साल के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 65 नाबाद रन ठोके. सुदर्शन ने ये रन 50 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्के की मदद से बनाए. इस दौरान उन्होंने राहुल तेवतिया के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 45 रन जोड़े. इस साझेदारी का ही नतीजा रहा कि गुजरात 140 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही.
पंजाब किंग्स की ओर से घातक गेंदबाजी देखने को मिली. टीम के सबसे सफल बल्लेबाज कैगिसो रबाडा रहे, जिन्होंने 4 ओवर मेें 33 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
गुजरात टाइटंस से मिले 144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने स्कोर को 16वें ओवर के खत्म होने के साथ ही पूरा कर लिया. यानी उसने ये मुकाबला 4 ओवर पहले ही जीत लिया. पंजाब की इस जीत में बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टन का रोल सबसे अहम रहा.
शिखर धवन ने 53 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं लियाम लिविंगस्टन ने 300 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 10 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली. शिखर धवन ने दूसरे विकेट के लिए भानुका राजपक्षा के साथ 87 रन की साझेदारी की. वहीं तीसरे विकेट के लिए लियाम लिविंगस्टन के साथ मिलकर 48 रन जोड़े. इन दो साझेदारियों के दम पर पंजाब ने गुजरात को करारी मात दे दिया.