आईपीएल: बटलर और स्टोक्स IPL 2021 से बाहर, लिविंगस्टोन पर संशय
अदनान
राजस्थान रॉयल्स के दो महारथी खिलाड़ी बाहर हो गए हैं. ये खिलाड़ी जोस बटलर और बेन स्टोक्स हैं. दोनों सितंबर में शुरू होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में नहीं खेलेंगे. राजस्थान रॉयल्स ने अब इन दोनों के रिप्लेसमेंट भी ढूंढ़ लिए हैं. वेस्ट इंडीज के एविन लुईस और ओशेन थॉमस को बटलर व स्टोक्स की जगह लिया गया है.
इंग्लैंड के दोनों खिलाड़ी अलग-अलग वजहों से आईपीएल 2021 में आगे नहीं खेल पाएंगे. बटलर पिता बनने वाले हैं. इसके चलते वे कुछ समय तक घर पर ही रहेंगे. वहीं बेन स्टोक्स मेंटल हेल्थ की वजहों से क्रिकेट से दूर हैं. उन्हें आईपीएल के पहले हाफ को भी बीच में छोड़ना पड़ा था. तब अंगुली में चोट के चलते वे घर लौट गए थे.
बटलर की जगह आए एविन लुईस पहली बार राजस्थान के लिए खेलेंगे. वे आईपीएल में अभी तक मुंबई इंडियंस की ओर से खेले हैं. वहीं स्टोक्स की जगह लेने वाले ओशेन थॉमस पहले भी रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. हालांकि आईपीएल 2020 के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था.
राजस्थान के एक और इंग्लिश खिलाड़ी लियम लिविंगस्टोन पर भी चोट का खतरा मंडरा रहा है. देखना होगा कि क्या वे आईपीएल खेलेंगे या नहीं. लिविंगस्टोन अभी जबरदस्त फॉर्म में हैं लेकिन 30 अगस्त को काउंटी क्रिकेट खेलते हुए वे चोटिल हो गए थे. आईपीएल के पहले हाफ में बायो बबल के चलते उन्होंने टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ दिया था.