आईपीएल: चैम्पियन टीमों का बुरा हाल, चेन्नई के बाद मुंबई ने भी लगाया हार का चौका
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2022 में चैम्पियन टीमों का इस बार बुरा हाल है, पहले चार बार की चैम्पियन CSK ने लगातार चौथी हार का स्वाद चखा और अब पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने हार का चौका लगाया।
इंडियन प्रीमियर लीग में आज के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस का भी चेन्नई सुपर किंग्स जैसा ही हाल हुआ. चेन्नई की तरह ही मुंबई को भी टूर्नामेंटम में अपनी लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी. बेंगलोर ने 152 रनों का पीछा करते हुए उसे सात विकेट से धो दिया. आरसीबी के लिए इस बार हीरो बनकर उभरे अनकैप्ड युवा विकेटकीपर और ओपनर अनुज रावत, जिन्होंने 47 गेंदों पर 6 छक्कों और 2 चौकों से 66 रन बनाए, तो वहीं विराट कोहली ने भी फॉर्म में लौटते हुए 48 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत आरसीबी ने 18.3 ओवरों में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए विकेटकीपर ओपनर अनुज रावत मैन ऑफ द मैच बने.
वहीं, पहली पाली में मुंबई इंडिंयस ने न्योता पाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटे के 20 ओवरों मे 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन का स्कोर किया है. एक समय मुंबई इंडियंस की हालत बहुत ही पतली थी और उसके 6 विकेट 79 रन पर गिए गए थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव की सुपर नाबाद 68 रन की पारी से से इंडियन ने कोटे के ओवरों में 151 का स्कोर हासिल कर लिया.