आईपीएल ऑक्शन कल, साकिब पर लग सकता है सबसे बड़ा दांव
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट टी20 लीग आईपीएल के 14वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और बुधवार (18 फरवरी) को इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिये खिलाड़ियो की नीलामी के लिये मिनी ऑक्शन कराया जाना है। इस बार नीलामी के दौरान जहां किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों पर खासा नजर होंगी तो वहीं पर दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें भी बड़ा उलटफेर करती नजर आ सकती हैं।
ऐसे में फैन्स की नजरें हर साल की तरह इस बार भी उस खिलाड़ी पर रहेंगी जिसे नीलामी के दौरान सबसे ऊंची कीमत पर खरीदा जायेगा। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आशीष नेहरा ने आईपीएल 2021 को लेकर भविष्यवाणी की है और बताया है कि इस साल ऑक्शन में किस खिलाड़ी को सबसे महंगे दाम पर खरीदा जायेगा।
आशीष नेहरा का मानना है कि इस साल नीलामी में कई बड़े नाम शामिल हैं लेकिन बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन इन सभी खिलाडियों को पीछे छोड़ते हुए सबसे महंगी कीमत हासिल करने में कामयाब हो सकते हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा इस बात से सहमत नहीं है और उनका मानना है कि आईपीएल 13 में फ्लॉप रहने के बावजूद ग्लैन मैक्सवेल को सबसे ऊंची कीमत मिलेगी।
आशीष नेहरा ने स्टार स्पोर्टस के एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा,’आईपीएल का एक और ऑक्शन होने को तैयार है जिसमें कई बड़े नामों पर बोली लगती नजर आयेगी। हालांकि मुझे लगता है कि शाकिब अल हसन इस बार वो खिलाड़ी साबित होंगे जिसे सबसे महंगी बोली पर खरीदा जायेगा, क्योंकि वह इस प्रारूप में किसी भी टीम में बैलेंस प्रदान करते हैं।’
वहीं कार्यक्रम में मौजूदा आकाश चोपड़ा का मानना है कि ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भले ही ग्लेन मैक्सवेल के लिये पिछला सीजन फ्लॉप रहा हो लेकिन इस साल उन्हें ऑक्शन में सबसे महंगी कीमत मिलेगी।
गौरतलब है कि शाकिब अल हसन आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से पहले भी खेल चुके हैं और आखिरी बार सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शिरकत करते हुए नजर आये थे। हालांकि भ्रष्टाचार संबंधी मामले में बैन लगाये जाने के बाद शाकिब अल हसन ने जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वापसी की है।
आपको बता दें कि शाकिब अल हसन को लेकर किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें भिड़ती नजर आ सकती हैं तो वहीं पर ग्लेन मैक्सवेल को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों में टकराव देखा जा सकता है। सभी टीमों को अपने पर्स का 75 प्रतिशत खर्च करना बेहद जरूरी है।