आईपीएल ऑक्शन ख़त्म: लिविंगस्टोन 10 करोड़ प्लस वाले दसवें खिलाडी बने
स्पोर्ट्स डेस्क
पिछले दो दिन से जारी आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के दूसरे दिन लियाम लिविंगस्टोन सबसे ज्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ी बने, उन्हें पंजाब ने 11. 50 करोड़ रूपये में खरीदा। वेस्टइंडीज के हरफनमौला ओडियन स्मिथ को पंजाब किंग्स ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा. मार्क्रम SRH द्वारा 2.6 करोड़ रुपये में IPL 2022 की नीलामी के दूसरे दिन चुने जाने वाले पहले खिलाड़ी रहे.
अजिंक्य रहाणे केकेआर के पास गए जबकि इशांत शर्मा, इयोन मोर्गन, मार्नस लाबुस्चगने और आरोन फिंच जैसे बड़े नाम अनसोल्ड रहे.
खिलाड़ियों को मौका देने के लिए आखिरी तक छंटायी की गयी, जो पहली बार हुआ. इसके तहत पहले दिन शनिवार को अनसोल्ड रह गए कुछ खिलाड़ी जैसे डेविड मिलर और ऋिद्धिमान साहा सहित कई युवा खिलाड़ी भी बिकने में सफल रहे, तो हैरानी की बात यह रही कि सुरेश रैना के लिए कोई भी फ्रेंचाइजी सहमत नहीं हुई और उनका नाम बोली में शामिल नहीं किया गया, तो वहीं इशांत शर्मा नहीं ही बिक सके.
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के पहले दिन कुल 74 खिलाड़ी बिके थे जिसमें ईशान किशन सबसे महंगे बिके, ईशान को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदकर अपने टीम के साथ फिर से जोड़ा था.
इस बार की मेगा ऑक्शन में 10 टीमों ने कुल 203 खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमें कुल 66 विदेशी खिलाड़ी हैं. इन सब खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने 5 अरब 49 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च किए.