आईपीएल: चेपॉक पर चेन्नई की एक और जीत
चेन्नईः
चेपॉक पर चेन्नई की जीत का सिलसिला एक बार फिर चल पड़ा है। राजस्थान से ज़रूर चेपॉक पर हार मिली और हैदराबाद को एकतरफ़ा ढंग से धोनी की टीम ने पटखनी दे दी। आईपीएल में अमूमन ऐसे एकतरफ़ा मुक़ाबले देखने को मिलते नहीं हैं लेकिन चेन्नई की बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण तीनों की दाद देनी पड़ेगी।
एमएस धोनी की कप्तानी करने वाले चेन्नई ने अपने घरेलू मैदान में पिछले मैच में हार के संकेत से मिले सनराइजर्स के शानदार प्रदर्शन को पूरी तरह से अतीत कर दिया। रवींद्र जडेजा की जबरदस्त गेंदबाजी और फिर डेवन कॉनवे के लगातार तीसरे अर्धशतक के दम पर चेन्नई ने सिकंदर को 7 विकेट से हराते हुए चौथी जीत दर्ज की।
सनराइजर्स सिकंदराबाद इस उम्मीद के साथ मैदान पर उतरी थी कि 10 साल से चेपॉक के मैदान पर आ रही नाकामी का शायद इस बार खत्म हो जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की इस मैदान पर जीत ने दूसरी टीम के लिए भी उम्मीद की जा सकती है लेकिन धोनी की टीम ने फिर से साबित कर दिया कि एक हार सिर्फ अपवाद हो सकती है।
SRH की पारी पहले 9 ओवर और उसके बाद अगले 11 ओवर में टूटती नजर आई। पहले बैटिंग करने के लिए हैदराबाद ने एक बार फिर अपनी ओपनिंग पार्टनरशिप में बदलाव किया। हैरी ब्रुक के साथ इस बार अभिषेक शर्मा की ओपनिंग में वापसी हुई है। ये फैसला 4 ओवर के दौरान तो सही साबित होता दिखा। दोनों ने पहले 4 ओवर में 34 रन बनाकर रहने वाली टीम को अपडेट दिया। ब्रूक को आकाश सिंह ने पांचवां ओवर में आउट किया।
इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने अभिषेक के साथ 9वें ओवर तक स्कोर को 70 रन तक बनाया। फिर 10वें ओवर में सब कुछ बदल गया। रवींद्र जडेजा ने इस ओवर में अभिषेक शर्मा का विकेट चटकाया और यहां से धीरे-धीरे विकेट कुंजी पर चले गए। हैदराबाद के अंदर 11 ओवरों में सिर्फ 64 रन बनाए और 5 विकेट लिए। जडेजा ने इसके अलावा दो और विकेट चटकाए।