IPL 21: KKR की एक और तूफानी जीत, MI को हराकर चौथे नंबर पर पहुंची टीम
अदनान
इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को आबूधाबी में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से बुरी तरह हराकर अंक तालिका में नंबर चार पर प्रवेश कर लिया है.
आसान पिच पर मुंबई से जीत के लिए मिले 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लेफ्टी वेंकटेश अय्यर (53 रन, 30 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) और शुबमन गिल ने केकेआर को बेहतरीन शुरुात देकर लगभग काफी पहले ही तस्वीर साफ कर दी थी. और इस तस्वीर को राहुल त्रिपाठी ने अपने अंदाज से बहुत ही आसान बना दिया, जिन्होंने आखिर तक बिना आउट हुए बेहतरीन स्ट्रोकों से सजी एक यादगार पारी खेली.
गिल के लौटने के बाद राहुल त्रिपाठी ( नाबाद 74 रन, 42 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) ने एक छोर पर आखिर तक नाबाद रहते हुए 15,1 ओवरों में ही केकेआर को जीत का दीदार करा दिया.
वास्तव में जिस अंदाज में अय्यर और राहुल त्रिपाठी खेले, उसे देखते हुए इंडियंस का 156 का स्कोर केकेआर के लिए कहीं छोटा साबित हुआ. मुंबई के लिए बुमराह ने दो विकेट लिए जरूर, लेकिन जिस अंदाज में इंटरनेशनल बॉलरों के खिलाफ केकेआर के युवा बल्लेबाजों ने हाथ खोले, वह बहुत ही हैरान करने वाला रहा. ये अनुभवी गेंदबाज इन युवा बल्लेबाजों का तोड़ नहीं निकाल सके. वहीं, अच्छी शुरुआत के बाद पिच को देखते हुए उसके बल्लेबाज भी मुंबई को बड़ा स्कोर नहीं दे सके. सुनील नरेन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
रोहित शर्मा, कप्तान, मुंबई इंडियंस: हमने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन दूसरे भाग में हम अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। वह बल्लेबाज़ी के लिए एक अच्छी पिच थी। हमने गेंद से अच्छा काम नहीं किया। ऐसी चीज़ें होती रहती है पर हमें अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। क्रिकेट का मूल नियम है कि आप अपनी शुरुआत को एक बड़े स्कोर में ले जाए। हमने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और छोटी-छोटी साझेदारियां नहीं निभाई। यह दो मैचों से होता आया है और हमें इस पर काम करना होगा। हां, हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की, अच्छी गेंदबाज़ी नहीं की पर हम अगले मैच में बेहतर होते जाएंगे। अंक तालिका हमेशा आपके दिमाग में घूमती रहती है। हमने पहले भी इस लीग में वापसी की हैं और आगे भी करेंगे। (अपनी चोट के बारे में) मैं ठीक हूं।
ओएन मॉर्गन, कप्तान, कोलकाता नाइट राइडर्स: जबसे मैक्कलम ने हमारी कमान संभाली है, हमने रोमांचक क्रिकेट खेलना शुरू किया है। हमारे कोच हमसे ऐसे ही अंदाज़ की उम्मीद करते हैं। हम अय्यर को छुपा नहीं रहे थे बस उन्हें प्लेइंग-XI में शामिल करने की कोशिश कर रहे थे। हमने उन्हें वॉर्म अप मैच में खेलते हुए देखा और मैक्कलम उन्हें बहुत आत्मविश्वास देते हैं। नारायण काफ़ी लंबे समय से इस टीम का हिस्सा हैं और वरुण नए-नए आए हैं। वह दोनों एक दूसरे से सीख रहे हैं। पिछले दोनों मैचों की तरह हम आगे भी अच्छा खेल खेलते रहेंगे।