आईपीएल 2020: मुंबई का विजय अभियान, SRH को 34 रनों से हराकर हासिल की तीसरी जीत
अबू धाबी: आईपीएल सीजन 13 में रविवार को पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 34 रन से जीत हासिल की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 208 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद निर्धारित ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 174 रन ही जुटा सका।
मुंबई की ख़राब शुरुआत
मुंबई की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट हो गए। रोहित के आउट होने के बाद सूर्य कुमार यादव ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। लेकिन 27 के स्कोर पर सिद्धार्थ कौल ने उन्हें नटराजन के हाथों कैच आउट कराया।
डिकॉक का धमाका
डिकॉक ने मुंबई की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 67 रन बनाए। डि कॉक को राशिद खान ने आउट किया। ईशान किशन को संदीप शर्मा ने मनीष पांडे के हाथों बाउंड्री लाइन पर कैच आउट कराया। ईशान ने 23 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली।
क्रुणाल पंड्या का तूफ़ान
मुंबई इंडियंस के लिए क्रुणाल पंड्या ने चार गेंद में नाबाद 20 रन की पारी खेली। उन्होंने 20वें ओवर की आखिरी चार गेंदों पर दो छक्के और दो चौके लगाकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। शारजाह के इस छोटे मैदान में लगातार सातवीं पारी में 200 से अधिक का स्कोर बना है। विपक्षी टीम की ओर से संदीप शर्मा- सिद्धार्थ कौल को 2-2 सफलता हाथ लगी, जबकि राशिद खान ने 1 विकेट झटका।
मनीष पाण्डेय-वार्नर की अच्छी साझेदारी
टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद को 34 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (25) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद मनीष पांडे और डेविड वॉर्नर के बीच दूसरे विकेट के लिए 34 गेंदों में 60 रन की साझेदारी हुई। पांडे 19 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए।
बुमराह को पड़े छक्के
हालांकि कप्तान डेविड वॉर्नर ने दूसरे छोर पर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह 44 गेंदों में 60 रन से ज्यादा नहीं बना सके। टीम 174/7 के आगे नहीं बढ़ सकी और मुंबई ने सीजन का अपना तीसरा मैच जीता। मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिनसन और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 शिकार किए, जबकि क्रुणाल पंड्या के हाथ 1 शिकार लगा।