IPL 2020: मुंबई की पांचवें तो दिल्ली की पहले खिताब पर नज़र
आईपीएल 2020 में मंगलवार को फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है। आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा की नजरें पांचवें खिताब पर है। वहीं दिल्ली पिछले बारह सत्रों में फिसड्डी साबित होने के बाद पहली बार इस मुकाम तक पहुंची है।
आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस ने 5 बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है, जहां उसे सिर्फ एक दफा ही हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई ने साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एकमात्र खिताबी मैच गंवाया है, जिसमें सीएसके ने 22 रन से जीत दर्ज कर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की थी।
इसके बाद मुंबई ने साल 2013, 2015, 2017 और 2019 में इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ मुंबई चार बार ये ट्रॉफी जीतने वाली इकलौती टीम है, जबकि चेन्नई ने इस पर 3 बार कब्जा जमाया है।
आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच क्वालीफायर-2 मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 17 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ दिल्ली ने आईपीएल इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बना ली।
मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 189 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 172 रन बना सकी।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलेनगन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डीकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।
दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी सॉव, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिच नॉर्जे, डैनियल सैम्स।