आईपीएल-2020: आरसीबी के आगे KKR चारों खाने चित
शारजाह: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सीजन का 28वां मैच शारजाह में खेला जा गया, जिसमें आरसीबी ने 82 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 194 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी।
आरसीबी को मजबूत शुरुआत
पहले बैटिंग करते हुए देवदत्त पड्डकिल और आरोन फिंच ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इन सलामी बल्लेबाजों के बीच मजबूत साझेदारी हुई। आरसीबी को 7.4 ओवर में पहला झटका लगा। देवदत्त पड्डिकल ने आरोन फिंच के साथ 46 गेंदों में 67 रन जुटाए। पड्डिकल 23 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हए। वहीं आरोन फिंच (47) अपने अर्धशतक से महज 3 रन दूर रह गए।
एबी डिविलियर्स का तूफ़ान
इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को विशाल स्कोर की ओर ला दिया। डिविलियर्स 33 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 73, जबकि कोहली 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच 49 गेंदों में 100 रन की साझेदारी हुई। विपक्षी टीम की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और आंद्रे रसेल की 1-1 शिकार कर सके।
केकेआर की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर के सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नितीश राणा (9), शुभमन गिल (34) भी पवेलियन लौट गए। आलम ये रहा कि टीम ने अपने 5 विकेट 64 रन के अंदर गंवा दिए थे।
कोलकाता के बल्लेबाज़ों ने घुटने टेके
हालांकि आंद्रे रसेल और राहुल त्रिपाठी ने 16-16 रनों की पारी खेली, लेकिन कुल 3 बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। आरसीबी की तरफ से क्रिस मॉरिस और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 सफलता हाथ लगी। इनके अलावा नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और इसुरु उडाना को 1-1 विकेट मिला।