आईपीएल 2020: सुपर ओवर में पंजाब पर भारी पड़ा दिल्ली
दुबई: दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल-13 का मुकाबला टाई हुआ जिसके बाद सुपर ओवर में श्रेयस अय्यर की टीम ने जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए जिसके बाद पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल (89) ने शानदार पारी खेली, लेकिन टीम जीत के करीब पहुंचकर भी हार गई।
सुपर ओवर में दिल्ली को पंजाब से केवल 3 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने जीत लिया। दिल्ली की ओर से मिले 158 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब टीम के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे लेकिन मयंक जमे रहे। मयंक पारी के अंतिम ओवर की 5वीं गेंद पर आउट हुए। फिर अंतिम गेंद पर 1 रन की दरकार थी लेकिन स्टॉयनिस ने क्रिस जॉर्डन (5) को रबाडा के हाथों कैच कराकर मैच सुपर ओवर में पहुंचा दिया।
पंजाब टीम को ओपनर मयंक अग्रवाल ने मजबूती दी। मएक छोर पर भले ही टीम के विकेट गिरते रहे लेकिन मयंक जमे रहे। वह पारी के अंतिम ओवर की 5वीं गेंद पर मार्कस स्टॉयनिस का शिकार बने। उन्हें शिमरोन हेटमायर ने लपका। मयंक ने 60 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े। दिल्ली के लिए पेसर कागिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन और मार्कस स्टॉयनिस ने 2-2 विकेट झटके जबकि मोहित शर्मा और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला
पंजाब के कप्तान और ओपनर लोकेश राहुल ने 21 रन बनाए। उन्हें पारी के 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहित शर्मा ने बोल्ड किया। राहुल ने 19 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्का लगाया। पारी के छठे ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने 2 बल्लेबाजों करुण नायर (1) और निकोलस पूरन (0) को पविलियन की राह दिखा दी। हालांकि वह चोटिल होकर खुद भी मैदान से बाहर चले गए। ग्लेन मैक्सवेल (1) को रबाडा ने और सरफराज खान (12) को अक्षर पटेल ने शिकार बनाया, जिसके बाद टीम का स्कोर 10 ओवर में 5 विकेट पर 55 रन हो गया।
दिल्ली ने अपने तीन विकेट महज 13 रन पर ही खो दिए थे। ओपनर शिखर धवन (0), पृथ्वी साव (5) और शिमरॉन हेटमायर (7) सस्ते में पविलियन लौट गए। तीन विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और कप्तान श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। हालांकि दोनों ही दो रन के अंदर आउट हो गए। रवि बिश्नोई ने बड़े शॉट की कोशिश करने वाले ऋषभ पंत को बोल्ड कर दिया। पंत ने 29 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 31 रन बनाए। शमी ने अय्यर को जॉर्डन के हाथों कैच कराया। कप्तान ने 32 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए।
मार्कस स्टॉयनिस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी। उन्होंने इस दौरान 7 चौके और 3 छक्के उड़ाए। वह पारी के अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर 5 बाउंड्री (3 चौके और 2 छक्के) ठोकने के बाद रन आउट हुए। उन्होंने 21 गेंदों में 53 रन बनाए।