आईपीएल-2020: बुमराह का चौका, राजस्थान को रौंदकर मुंबई अंक तालिका में फिर टॉप पर
आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 20वां मैच अबू धाबी में खेला गया, जिसमें मुंबई ने बड़ी आसानी से 57 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 193 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 18.1 ओवरों में महज 136 रन पर सिमट गया।
डी कॉक-रोहित शर्मा ने दी बढ़िया शुरुआत
पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा ने 4.5 ओवरों में पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। इस साझेदारी को राजस्थान के युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने तोड़ा, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की 5वीं गेंद पर क्विंटन डी कॉक (23) को आउट किया।
तिकड़ी से चुके श्रेयस गोपाल
10वें ओवर की पहली बॉल पर श्रेयस गोपाल के खिलाफ लंबा शॉट लगाने की कोशिश में कप्तान रोहित शर्मा अपना कैच तेवतिया को थमा बैठे। रोहित 23 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अगली गेंद पर ईशान किशन (0) भी आउट हो गए। हालांकि गोपाल हैट्रिक पूरी नहीं कर सके
मुंबई का विशाल स्कोर
सूर्यकुमार यादव ने चौथे विकेट के लिए हार्दिक पंड्या के साथ 76 रन की साझेदारी कर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। यादव ने 47 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए, जबकि हार्दिक पंड्या ने 19 बॉल में 30 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से श्रेयस गोपाल को 2, जबकि आर्चर-त्यागी को 1-1 विकेट हाथ लगा।।
RR की खराब शुरुआत
टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को महज 12 रन पर तीसरा झटका लग चुका था। यहां से जोस बटलर ने एक छोर को संभाला, लेकिन दूसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। बटलर ने 44 गेंदों में 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 70 रन बनाए। जब ये बल्लेबाज आउट हुए तब तक टीम ने 5 विकेट खोकर सिर्फ 98 रन ही बनाए थे।
बुमराह ने लिए चार विकेट
हालांकि बटलर के अलावा जोफ्रा आर्चर ने 11 गेंदों में 4 बाउंड्री की मदद से 24 रन बनाए, लेकिन टीम 136 से आगे नहीं बढ़ सकी। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4, जबकि बोल्ट और पैटिनसन ने 2-2 विकेट झटके।