IPL 2020: दो मैचों में 16 छक्के लगा चुके हैं संजू सैमसन
नई दिल्ली। आईपीएल 2020 का 9वां मैच रविवार (28 सितंबर) को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला गया। राजस्थान ने शारजाह में 4 विकेट से मैच जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 2 विकेट खोकर 223 रन बनाए। पंजाब के 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, राजस्थान ने 3 गेंदें शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ अंक तालिका में भी बदलाव हुआ।
दिल्ली पहले स्थान पर
अंक तालिका की बात करें तो दिल्ली लगातार 2 जीत के साथ रन रेट के आधार पर पहले स्थान पर काबिज है। दिल्ली +1.100 रन रेट के आधार पर पहले स्थान पर है। इनके बाद राजस्थान भी लगातार 2 जीत के साथ +0.615 रन रेट के आधार पर दूसरे स्थान पर हैं।
शामी के सर पर पर्पल कैप
वहीं पर्पल कैप की बात करें तो अभी किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास है। शमी ने 3 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। शमी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में 3 ,जबकि आरसीबी के खिलाफ हुए मैच में 1 विकेट हासिल किया। इसके बाद राजस्थान के खिलाफ हुए मैच में 3 विकेट लिए थे।
ऑरेंज कैप पर KLR का कब्जा
वहीं ऑरेंज कैप पर कब्जा आईपीएल सीजन-13 का पहला शतक जमाने वाले पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने किया हुआ है। राहुल ने अभी तक खेले 3 मैचों में 156.34 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बना लिए हैं। दूसरे नंबर पर पंजाब के ही मयंक अग्रवाल हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 170.00 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए हैं।
संजू ने 2 मैचों में लगा दिए 16 छक्के
वहीं अभी तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने का करिश्मा राजस्थान के बल्लेबाज संजू सैमसन ने किया है। संजू ने महज 2 मैचों में 16 छक्के लगा दिए हैं। दूसरे नंबर पर मंयक अग्रवाल हैं, जिसनके नाम 11 छक्के दर्ज हैं।