IPL-14: KKR को लगा झटका: नितीश राणा कोरोना संक्रमित
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को झटका लगा है. टीम के बल्लेबाज नीतीश राणा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. नीतीश राणा गोवा से छुट्टी मनाने के बाद टीम के साथ जुड़े थे. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज मुंबई के टीम होटल में क्वारनटीन है.
IPL के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला मैच 11 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से है. बता दें कि नीतीश राणा टीम के अहम खिलाड़ी हैं. उन्होंने 60 मैचों 28.17 की औसत से 1437 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 135.56 का रहा है. नीतीश राणा ने आईपीएल में 11 अर्धशतक भी लगाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 87 है.
नीतीश राणा ने पिछले सीजन में 14 मैच खेले थे और 25.14 की औसत से 352 रन बनाए थे. वहीं आईपीएल के 12वें सीजन में वह 14 मैचों में 344 रन और 11वें सीजन में 15 मैचों में 304 रन बनाए थे.
2014 के बाद से कोलकाता तीन बार प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई. आईपीएल 2020 में कोलकाता पांचवें स्थान पर रही थी. टीम ने सीजन के बीच में ही दिनेश कार्तिक की जगह इयोन मॉर्गन को कप्तान बनाया था.