IPL: जीत के बावजूद प्ले ऑफ के लिए RCB को चाहिए दिल्ली की हार
टीम इंस्टेंटखबर
विराट कोहली (73) और कप्तान फाफ डुप्लेसी (44) की बेहतरीन पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के मैच में गुजरात टाइटंस को आठविकेट से हरा दिया. आईपीएल-2022 के प्लेऑफ में बने रहने के लिए बैंगलोर को इस मैच में जीत की सख्त जरूरत थी. ऐसे में इस मैच में कोहली और डुप्लेसी ने अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए टीम को रेस में बनाए रखा है.
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या (62 नाबाद) और राशिद खान (19 नाबाद) की धुआंधार पारियों की बदौलत पांच विकेट खोकर 168 रन बनाए. बैंगलोर ने ये लक्ष्य 18.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत शानदार रही. विराट कोहली अपने पुराने रंग में दिखे तो वहीं कप्तान फाफ डुप्लेसी ने भी अपने बल्ले से रन निकाले. इन दोनों ने टीम को तेज शुरुआत दी. चौथे ओवर में ही हालांकि राशिद खान ने विराट कोहली का कैच छोड़ दिया. इसका कोहली ने पूरा फायदा उठाया.
कोहली ने इसका फायदा उठाते हुए इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक जमाया. इससे पहले उन्होंने इस सीजन जो अर्धशतक जमाया था वो भी गुजरात के खिलाफ ही जमाया था. कोहली ने इस दौरान टी20 में आरसीबी के लिए अपने 7000 रन पूरे किए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की जो इस सीजन बैंगलोर के लिए पहले विकेट के लिए दूसरी शतकीय साझेदारी है. इस साझेदारी को तोड़ा राशिद खान. राशिद ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर डुप्लेसी को पंड्या के हाथों कैच कराया. वह अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए. कप्तान ने 38 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 44 रन बनाए.
डुप्लेसी के जाने के बाद मैदान पर ग्लेन मैक्सवेल. मैक्सवेल की किस्मत ने पहली ही गेंद पर उनका साथ दिया. राशिद के गेंद मैक्सवेल के लेग स्टंप पर जा लगी लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं और मैक्सवेल बच गए. इसके बाद मैक्सवेल ने अपना तूफानी अंदाज दिखाया. उन्होंने पंड्या द्वारा फेंके गए 16वें ओवर में दो छक्के और एक चौका मार कुल 18 रन बटोरे.
कोहली आक्रामक होते जा रहे थे लेकिन राशिद खान की गुगली ने वो फंस गए. मैथ्यू वेड ने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली स्टंप कर दिया. कोहली ने अपनी पारी में 54 गेंदों का सामना किया और आठ चौके के साथ दो छक्के मारे.
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी रही. ऋद्धिमान साहा ने आते ही चौकेॉ-छक्कों की बरसात कर दी. लेकिन शुभमन गिल (1) और मैथ्यू वेड (16) के जल्दी आउट हो जाने के कारण ये टीम पीछे रह गई और पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 38 रन ही बना सकी. गिल को ग्लेन मैक्सवेल ने स्लिप में शानदार कैच लेकर पवेलिन भेजा जबकि वेड एलबीडब्ल्यू हुए. उन्होंने रिव्यू भी लिया लेकिन वो बच नहीं सके. रिव्यू के फैसले से हालांकि वेड काफी नाराज थेय.
साहा ने कुछ अच्छे शॉट खेले. दूसरे छोर पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनका साथ दिया. लेकिन साहा (31) बदकिस्मत रहे और रन आउट हो गए.फाफ डुप्लेसी की सीधी थ्रो ने उनका पारा का अंत किया. यहां से पंड्या और डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 14 ओवरों में 100 के पार पहुंचा दिया. इस साझेदारी को तोड़ा हसारंगा ने. 17वें ओवर में हसरंगा की गेंद पर मिलर (34) कैच आउट हो गए. उन्होंने पंड्या के साथ मिलकर 47 गेंदों में 61 रनों की साझेदारी की।
गुजरात ने 123 रनों के कुल स्कोर पर गुजरात ने अपना चौथा विकेट खो दिया. इसके बाद, राहुल तेवतिया (2) भी चलते बने. वे टीम के पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए. 19वें ओवर में सिद्धार्थ कौल की गेंदों पर राशिद खान चौका मारा और फिर सिंगल लिया, जिसके बाद हार्दिक ने चौका मारकर 42 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया. आखिरी ओवर फेंकने आए हर्षल पटेल के ओवर में कुल 20 रन आए और गुजरात एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही. हार्दिक ने चार चौक और तीन छक्कों की मदद से 47 गेंदों में 62 रन और राशिद ने एक चौके और दो छक्कों की मदद से 6 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे.