इंज़माम को पड़ा दिल का दौरा
अदनान
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमामुल हक के दिल की एंजियोप्लास्टी हुई है। क्रिकेट विश्लेषक के तौर पर सक्रिय इंजमाम पाकिस्तान के महान बल्लेबाज रहे हैं और उनको सोमवार को तब एंजियप्लास्टी करानी पड़ी जब उनको हार्ट अटैक आया। इंजमाम की सर्जरी सफल रही है और वे स्थिर हालत में डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
इंजमान को पिछले तीन दिनों से छाती में दर्द की समस्या हो रही थी और शुरुआती टेस्ट में ऐसी कोई समस्या नहीं आई लेकिन सोमवार को हुए टेस्ट में पता चला कि उनको हार्ट अटैक आया है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।
51 वर्षीय इंजमाम 375 मैचों में 11701 रन के साथ एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, और 119 मैचों में 8829 रन के साथ टेस्ट में देश के तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।