भगोड़े नीरव मोदी की पत्नी के ख़िलाफ़ इंटरपोल ने जारी किया रेड कार्नर नोटिस
नई दिल्ली: भारत में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है| धोखाधड़ी के आरोप में भारत से भाग चुके भगोड़े नीरव मोदी की पत्नी पर भारत में मनी-लॉन्ड्रिंग के केस दर्ज हैं| इंटरपोल की ओर से नीरव मोदी और उसके भाई नेहल और बहन पूर्वी के खिलाफ भी नोटिस जारी है. इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस एक तरीके से इंटरनेशनल अरेस्ट वॉरंट का काम करता है, इसके बाद अब प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी|
पिछले साल फरवरी में प्रवर्तन निदेशालय ने अपने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में अमी मोदी पर न्यूयॉर्क सिटी में तीन करोड़ की कीमत के दो अपार्टमेंट की खरीद में बेनेफिशियरी होने का आरोप दर्ज किया था| इन अपार्टमेंट्स को पिछले साल अक्टूबर में जब्त किया गया था. इस दौरान नीरव मोदी की 637 करोड़ की विदेशी संपत्तियों को जब्त किया गया था, जिसमें लंदन में एक 56.97 करोड़ का एक फ्लैट भी शामिल था|
बता दें कि नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ करीब दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी को अंजाम देने का आरोप है| इसे लेकर भारत में विभिन्न जांच एजेंसियों ने मोदी के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं| फिलहाल नीरव मोदी ब्रिटेन में है और उसके खिलाफ भारत में प्रत्यर्पण किए जाने के मामले की सुनवाई चल रही है| पिछले साल मार्च में नीरव मोदी को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से वो लंदन की वांड्सवर्थ जेल में कैद है| इस मामले में मोदी का सहयोगी मेहुल चौकसी भी भारत में वांछित है|