वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का काम शुरू, 30 महीने में पूरा होगा काम
वाराणसी:
उत्तर प्रदेश को जल्द ही एक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात मिलेगी। वाराणसी में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का काम शुरू हो गया है. लार्सन एंड टुब्रो नाम की संस्था ने स्टेडियम का निर्माण कार्य अपने हाथ में ले लिया है. कानपुर के ग्रीन पार्क और लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम के बाद यह प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम होगा।
बताया जा रहा है कि वाराणसी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य 30 महीने के भीतर पूरा हो सकता है. यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी अंकित चटर्जी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि स्टेडियम का काम शुरू हो गया है. यह स्टेडियम 331 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. इस स्टेडियम का निर्माण कार्य 2025 तक चलेगा। बता दें कि यह यूपी का पहला स्टेडियम होगा, जिसका निर्माण बीसीएसएआई द्वारा किया जा रहा है।
वाराणसी का क्रिकेट स्टेडियम 31 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा, जिसकी दर्शक क्षमता 30,000 होगी. फिलहाल जमीन को समतल करने का काम शुरू हो गया है. बारिश रुकने के बाद सितंबर में इस स्टेडियम का काम शुरू हो जाएगा. जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं होंगी। इस स्टेडियम के बनने के बाद राज्य में तीन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हो जायेंगे. इस स्टेडियम का संचालन बीसीसीआई करेगी.