कोविशील्ड की पहली डोज के बाद दूसरी खुराक 4-8 हफ्ते के बीच देने के निर्देश
नई दिल्ली: भारत में फिर से कोरोनावायरस के मामले बढ़ने के बीच केंद्र सरकार ने कहा कि कोविशील्ड की पहली डोज के बाद दूसरी खुराक 4-8 हफ्ते के बीच दी जाए. पहले यह अंतराल 4-6 हफ्ते था. हालांकि पत्र में यह कहा गया है कि सेकंड डोज 6 से 8 हफ्ते के बीच देना ज्यादा प्रभावी है. देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण चल रहा है.
राज्यों को लिखी चिट्ठी
नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप और नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन के सुझाव के बाद राज्यों को यह चिट्ठी लिखी गई है. पहले 4-6 हफ्ते में कोविशील्ड की सेकंड डोज देने की बात कही गई थी. अब इसे 4-8 वीक के बीच कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि दूसरी डोज हर हाल में 8वें हफ्ते तक दे देनी है. यह निर्देश सिर्फ कोविशील्ड पर लागू होगा.
अबतक कुल 4.36 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण
सरकार की ओर से जारी किये गये ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक COVID-19 टीके की कुल 4.36 करोड़ से अधिक लोगों को खुराक दी जा चुकी है. सरकार ने बताया कि अंतरिम आंकड़ों के मुताबिक शनिवार शाम यानी 20 मार्च 7 बजे तक कोविड-19 टीके की 4,36,75,564 खुराक दी गई है. आकंड़ों के मुताबिक, इनमें 77,63,276 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. स्वास्थ्य कर्मियों में 48,51,260 को दूसरी खुराक भी लग चुकी है.