डाउन हुआ इंस्टाग्राम, परेशान हुए यूज़र्स
टीम इंस्टेंटखबर
लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप में से एक इंस्टाग्राम का सर्वस डाउन हो गया है. यूजर्स की शिकायत है कि वो इंस्टाग्राम को लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं. इस बात की जानकारी लोगों ने टि्वटर जैसी सोशल मीडिया ऐप पर भी दी जबकि कुछ यूजर्स का कहना है कि वो अपनी इंस्टाग्राम ऐप रिफ्रेश करने में समस्या का सामना करना पड़ा है.
इंस्टाग्राम के डाउन होने की जानकारी DownDetector साइट ने भी कंफर्म की. साइट के मुताबिक 25 मई बुधवार को सुबह 9:45 लॉगिन करने में समस्या हुई जो करीब 12:45 तक चली.
DownDetector की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, बेंगलुरु और दूसरे कई बड़े शहरों में इंस्टाग्राम यूजर्स को ऐप चलाने में समस्या का सामना करना पड़ा. हालांकि पहले की तरह ऐसा नहीं था कि इंस्टाग्राम के सभी यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ा हो. इसका सामना सीमित यूजर्स तक देखने को मिला है. ऐप डाउन रहने के दौरान यूजर्स न सिर्फ इंस्टाग्राम पर लॉगिन करने में समस्या का सामना करना पड़ा बल्कि ऐप को रिफ्रेश करने और प्रोफाइल चलाने में भी दिक्कत हुई.