एल्विस प्रेसली से इंस्पायर थे बप्पी दा
विकास/विक्रांत
बॉलीवुड में डिस्को म्यूजिक के ज़रिये क्रांति लाने वाले बप्पी इस दुनिया को कल रात अलविदा कह गए. बप्पी लाहिरी जहाँ अपने संगीत के लिए मशहूर थे वहीँ एक और चीज़ उन्हें दूर से अलग बनती थी और दिखाती थी, बप्पी दा को सोना पहनने का बहुत शौक था, वह हमेशा सोने से लदे हुए रहते थे और इसीलिए उन्हें गोल्डमैन के नाम से भी जाना जाता था. जानकारी के मुताबिक बप्पी दा तकरीबन डेढ़ किलो सोना और 4.62 किलोग्राम चांदी पहना करते थे.
बप्पी दा को सोना पहनने की प्रेरणा अमेरिकन पॉप स्टार एल्विस प्रेसली से मिली. वह अपनी पहचान एल्विस प्रेसली की तरह बनाना चाहते थे. वे गोल्ड की 6-7 मोटी से पतली अलग-अलग आकार और वजन की चेन, दोनों हाथों में ब्रेसलेट्स और अंगूठियां पहने दिखते थे. बप्पी दा के साथ-साथ उनकी पत्नी को भी सोना पहनने का शौक था.
इस बीच बप्पी लहरी का लास्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इस पोस्ट से पता चलता है कि आखिरी दिनों वे अपने पुराने दिनों को कितना मिस कर रहे थे.
बप्पी दा ने दो दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर में उनका कूल अंदाज देखने को मिल रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने जो कैप्शन लिखा था, उसे पढ़कर ये कहा जा सकता है कि सिंगर अपने बीते पुराने दिनों को काफी मिस कर रहे थे. उन्होंने अपनी फोटो को शेयर करते हुए लिखा था, “ओल्ड हमेशा गोल्ड ही रहता है”. बप्पी दा के निधन के बाद उनका यह पोस्ट वायरल होने लगा है.