कर्नाटक में राकेश टिकैत के चेहरे पर फेंकी गई स्याही
टीम इंस्टेंटखबर
कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकी गई है। टिकैत के अलावा वहां मौजूद किसान नेता युद्ध्वीर सिंह पर भी स्याही फेंकी गयी, जिसके बाद मीटिंग हाल में हंगामा मच गया और मार पीट होने लगी, इस दौरान कुर्सियां भी चलीं।
दरअसल राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह सिंह पर स्याही फेंकी गई जब वह एक प्रेस कांफ्रेंस में एक क्षेत्रीय चैनल द्वारा किये गए स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे, इस स्टिंग ऑपरेशन में कर्नाटक के किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर को पैसे मांगते हुए पकड़ा गया था।
इस पर पूछे गए सवाल पर राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह ने खुद को अलग रखते हुए किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसपर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चंद्रशेखर के समर्थकों से बहस शुरू हो गयी जिसके बाद उन लोगों ने किसान नेताओं पर काली स्याही फेंक दी, फिर इसके बाद दोनों गुटों के समर्थकों के बीच बवाल मच गया.
राकेश टिकैत ने खुद पर हुए स्याही हमले पर कहा, ‘स्थानीय पुलिस की ओर से यहां कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई। यह सरकार की मिलीभगत से किया गया है।’