घोसी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान बीजेपी उम्मीदवार पर फेंकी गयी स्याही
लखनऊ:
यूपी में घोसी विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने की घटना सामने आई है. चुनाव प्रचार में व्यस्त दारा सिंह रविवार को अदरी पहुंचे थे. जहां कार से उतरते ही एक शख्स दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंककर भाग गया. घटना के वक्त दारा सिंह की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी उनके साथ मौजूद थे. फिलहाल पुलिस आरोपी शख्स की तलाश में जुटी हुई है.
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दारा सिंह चौहान अपनी कार से उतर रहे हैं. उनके स्वागत के लिए जुटे कुछ लोगों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पहले से मौजूद शख्स उन पर स्याही फेंककर भाग जाता है. हालांकि, दारा सिंह का सुरक्षा गार्ड भी आरोपी शख्स का पीछा करने के लिए दौड़ता है, लेकिन वह भाग जाता है. पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है.
उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू हो गई है. नामांकन की आखिरी तारीख 17 अगस्त थी. 21 अगस्त को जहां उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं, वहीं चुनाव चिह्न का आवंटन भी उसी दिन किया जाना है. 5 सितंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. इसके बाद 8 सितंबर को नतीजे सामने आएंगे.
दरअसल, पिछले महीने दारा सिंह चौहान ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे. चौहान घोसी सीट से ही विधायक थे. उनके इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हो गई. जिसके बाद इस पर उपचुनाव हो रहे हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले योगी सरकार 1.0 में वन एवं पर्यावरण मंत्री रहे दारा सिंह चौहान ने पद छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया.