इलाज के लिए बंगलुरु भेजे गए चोटिल पांड्या
दिल्ली:
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या को लगी चोट लगता है गंभीर है क्योंकि है पुणे से सीधा बेंगलुरु भेजा गया है, जहां पर उनका ट्रीटमेंट होगा. खबर है कि हार्दिक पंड्या का इलाज अब इंग्लैंड के स्पेशलिस्ट डॉक्टर करेंगे. अब सवाल है कि क्या हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मैच खेलेंगे? तो जो रिपोर्ट्स आ रही हैं उसके मुताबिक उनका धर्मशाला में होने वाले मैच में खेलना मुश्किल है
बता दें कि बांग्लादेश की पारी का 9वां ओवर चल रहा था. हार्दिक पंड्या ये ओवर डाल रहे थे. इसी ओवर की तीसरी गेंद पर फॉलोथ्रू में गेंद को रोकने के चक्कर में हार्दिक पंड्या का टखना चोटिल हो गया. कोशिश तो पंड्या ने खूब की कि मैदान से बाहर ना जाएं लेकिन उस चोट के बाद वो गेंदबाजी करने में खुद को असहाय महसूस करने लगे और मजबूरन मैदान से बाहर जाना पड़ा.
पंड्या उसके बाद मैदान पर नहीं लौटे. उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया. और, अब खबर है कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मैच भी नहीं खेलेंगे, जिसने टीम इंडिया की परेशानी को बढ़ा दिया है. BCCI के एक अधिकारी के मुताबिक हार्दिक पंड्या बेंगलुरु के NCA जाएंगे. मेडिकल टीम ने उनके बाएं टखने की जांच की है. इंजेक्शन के बाद वो बेहतर हालत में हैं. पंड्या की चोट को लेकर BCCI ने इंग्लैंड के स्पेशलिस्ट डॉक्टर से भी संपर्क साधा है. हार्दिक पंड्या के बारे में कहा जा रहा है कि वो अब सीधे लखनऊ में टीम इंडिया को जॉइन करेंगे, जहां भारतीय टीम को इंग्लैंड की चुनौती का सामना करना है. ये भारत का टूर्नामेंट में छठा मैच होगा.