पंजाब सरकार की पहल: कर्मचारी का कोरोना वैक्सीनेशन नहीं हुआ तो रुकेगी सैलरी
टीम इंस्टेंटखबर
पंजाब सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. जिन कर्मचारियों का कोरोना वैक्सीनेशन नहीं हुआ, उनकी सैलरी रोके जाने को लेकर पंजाब सरकार ने आज नोटिफिकेशन जारी कर दिया. कुछ दिन पहले पंजाब सरकार की और से कहा गया था कि जिन कर्मचारियों को वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उनकी तनख्वाह रोक दी जाएगी. जिसे लेकर आज नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
पंजाब सरकार ने ऐलान किया है कि सभी कर्मचारियों के लिए वैक्सीन लगानी जरुरी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि आईएचआरएमएल पोर्टल पर वैक्सीनेशन नंबर डालना होगा. सरकारी कर्मचारियों द्वारा दी गई जानकारी नहीं डालने वाले कर्मचारी की सैलरी नहीं दी जाएगी. हर कर्मचारी को अपने वैक्सीनेशन की जानकारी देना होगा.