इनिशिएटिव फाउण्डेशन इंडिया का कोविड राहत अभियान जारी
लखनऊः आज इनिशिएटिव फाउण्डेशन इंडिया ने एक्शन एड की सहयोग से लखनऊ के सरोजनीनगर, कृष्णानगर क्षेत्र में रहने वाली गरीब, निराश्रित, बेसहारा, सेक्सवर्कर सहित 50 लडकियों और महिलाओं को राशन किट, सेनेटरी किट का वितरण किया गया।
इनिशिएटिव फाउण्डेशन की सदस्य कल्पना ने बताया की इनिशिएटिव फाउण्डेशन इंडिया टीम लाकडाउन में जरुरतमंद लोगों की मदद में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में आज कोविड राहत अभियान के दौरान एक्शन एड और इनिशिएटिव फाउण्डेशन के सदस्यों द्रारा लगभग 50 जरुरतमंद लडकियों और महिलाओं को राशन एवं सेनेटरी किट का वितरण के साथ साथ 200 लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर कोरोना से बचाव के लिए बहुत ही सावधानी बरतने की सलाह दिया गया।
एक्शन एड के समन्वय नासिर अली ने राशन और सेनेटरी किट वितरित करते हुए सभी को कोरोना वैक्सीन के प्रति फैले अफवाहों से दूर रहने के साथ ही साथ वैक्सीन लगवाने की अपील किया।
आज के अभियान में दीपक, अविनेश, हरिशंकर, सूरज, अमित,लक्ष्मी, काजल आदि शामिल रहें।