टीम इंस्टेंटखबर
कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले सामने आने पर दक्षिण अफ्रीकी डॉक्टरों ने शुरुआत में कहा था कि इसके लक्षण पूर्व के वेरिएंट से कुछ अलग हैं। वहीं, भारत में सामने आए मरीजों में अभी हल्के लक्षण ही नजर आए हैं।

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती संक्रमित शख्स ने गले में खराश सहित कमजोरी और बदन में दर्द की शिकायत की है। दिल्ली में इसके अलावा विदेश से लौटे 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और सभी को एलएनजेपी अस्पताल में रखा गया है। इसमें से ज्यादातर में कोई लक्षण नहीं हैं।

LNJP अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि जो शख्स ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है उसे गले में दर्द और शुरुआत में बुखार था. उन्होंने कहा कि इस शख्स की हालत अभी स्थिर है और उसका इलाज चल रहा है.

भारत में पहला ओमीक्रोन मामला एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक में मिला जो पहले ही देश छोड़ चुका है। इस शख्स में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं मिले थे। इसकी उम्र 66 साल की थी। शख्स ने कोरोना की पूरी डोज भी ली थी।

वहीं, बेंगलुरु में दूसरा संक्रमित शख्स स्थानीय डॉक्टर है। इन्होंने हाल में कोई विदेश यात्रा नहीं की है और कोरोना टीके की पूरी डोज इन्हें भी लगी है। इनमें हल्के लक्षण हैं। इसके अलावा मुंबई में संक्रमित मिले 33 साल के शख्स में भी मामली लक्षण हैं और उसने टीका नहीं लिया है। गुजरात के जामनगर में मिले 72 साल के शख्स में भी संक्रमण के हल्के लक्षण ही मिले हैं।