टेस्ट में फेल होने पर इनफ़ोसिस ने 600 कर्मचारियों को निकाला
भारतीय दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों की छंटनी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इंटरनल फ्रेशर एसेसमेंट टेस्ट लिया। इस टेस्ट में फेल होने वाले करीब 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह सभी कर्मचारी फ्रेशर्स हैं। कंपनी में लिया गया यह एक तरह का एसेसमेंट टेस्ट था। जिसमें परफॉर्म नहीं करने वाले कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।
मीडिया रिपोर्ट़्स के मुताबिक निकाले गए कुछ कर्मचारियों ने अगस्त 2022 में ही ज्वाइन किया था। छह माह में ही उन्हें कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया। बता दें इंफोसिस भारतीय बहुराष्ट्रीय इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह व्यापार परामर्श, सूचना प्रौद्योगिकी और आउटसोर्सिंग जैसी सेवाएं प्रदान करती है।