अब्दुल हफ़ीज़ के रिटायरमेंट पर सूचना विभाग उर्दू यूनिट ने किया सम्मान
लखनऊ ब्यूरो
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय मुख्यालय में कार्यरत उर्दू यूनिट के प्रधान सहायक सय्यद अब्दुल हफ़ीज़ आज नौकरी से रिटायर हो गए, इस मौके पर उर्दू यूनिट की ओर से आज उनके सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन हुआ.
कार्यक्रम के दौरान उर्दू यूनिट के उनके सहयोगियों ने विभाग के लिए उनकी सेवाओं पर प्रकाश डाला गया और उनकी मेहनत व लगन की सराहना की. इस मौके पर डॉक्टर सलीम अहमद ने कहा कि सय्यद हफ़ीज़ के साथ दस वर्षों से अधिक काम करते हुए गुज़रा। इस बीच कभी अजनबीपन का एहसास नहीं हुआ। उनके साथ बहुत ही दोस्ताना माहौल में उर्दू यूनिट और मुख्यमंत्री सूचना कैम्पस में साथ काम करने का मौक़ा मिला। उनकी वरिष्ठता और अनुभव से मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा.
मोहम्मद इक़बाल खान ने कहा कि उर्दू यूनिट में आने के बाद उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला जो अब बहुत उपयोगी साबित हो रहा है.
सबा उर्फी ने उर्दू यूनिट और मीडिया सेंटर में उनके साथ काम करने के अपने अनुभवों की चर्चा की. इस अवसर पर शायर और पत्रकार आमिर मुख़्तार ने सय्यद हफ़ीज़ के सम्मान में शेअरी गुलदस्ता पेश किया।
अलविदाई कार्यक्रम में सय्यद हफ़ीज़ को शाल व गुलदस्ता और उपहार पेश करके उनको सम्मानित किया गया और उनके जीवन के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी. कार्यक्रम में सय्यद नाज़िश अहमद “उफ़क़ आज़मी”, शाहिद अब्बास आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.