बाथरूम में मंहगाई ने मारी एंट्री, HUL के उत्पादों में 15 % का इज़ाफ़ा
बिजनेस ब्यूरो
देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने एक बार साबुन, शैंपू और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा दिए हैं. एचयूएल ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम में 15 फीसदी तक का इजाफा किया है. इसके अलावा, कंपनी ने कॉफी, केचअप, टूथपेस्ट के भाव में 4 से 13 फीसदी तक की वृद्धि की है.
इसी हफ्ते, HUL के सीईओ संजीव मेहता ने पाम ऑयल और क्रूड ऑयल में उछाल के कारण FMCG प्रोडक्ट्स में बढ़ोतरी के संकेत दिए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफएमसीजी कंपनी HUL ने 125 ग्राम Pears साबुन के दाम 2.4 फीसदी बढ़ा दिए हैं, जबकि मल्टीकैप में 3.7 फीसदी का इजाफा हुआ है. लक्स साबुन के मल्टीपैक वेरिएंट्स का भाव 9 फीसदी तक बढ़ा हैं.
एफएमसीजी कंपनी ने शैंपू की कीमतों में सबसे ज्यादा 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. Sunsilk शैंपू सभी वेरिएंट्स के दाम 8 से 10 रुपए तक बढ़े हैं. वहीं Clinic Puls शैंपू के 100 ml पैक के दाम में सबसे ज्यादा 15 फीसदी का इजाफा हुआ है.
इसके अलावा, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स जैसे ग्लो एंड लवली की कीमतें 6 से 8 फीसदी और Ponds Talcum पाउडर के भाव में 5-7 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस जनवरी से प्रोडक्ट में यह चौथी बढ़ोतरी है.
पर्सनल केयर प्रोडक्टस और शैंपू-साबुन के अलावा कंपनी ने खाने-पीने की चीजों के भी दाम बढ़ाए हैं. Horlicks, ब्रू कॉफी और किसान केचअप 4 से 13 फीसदी तक महंगा हो गया है. कीमतों में बढ़ोतरी से कंपनी को बढ़ती मुद्रास्फीति पर काबू पाने में मदद मिलेगी.