कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने पिछले छह महीनों से सिनेमाघरों को खोलने के आदेश नहीं दिए। इसी वजह से बॉलीवुड के निर्माताओं ने अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सहारा लिया। हालांकि, इस बीच जिस खबर का आप सभी को इंतजार था, वो आखिरकार आ गई है। सरकार ने अपने अनलॉक चरण 5 के जनादेश में मेंशन किया है कि सिनेमा हॉल्स इस महीने की 15 तारीख से फिर से खुल सकते हैं। खुशी की बात यह भी है कि सिनेमाघरों के खुलने के बाद कियारा आडवाणी स्टारर ‘इंदू की जवानी’ पहली फिल्म होगी जो सीधे सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

सरकार ने अनलॉक चरण 5 में सिनेमाघरों को खोलने पर विचार किया है। सिंगल थिएटर्स और मल्टीप्लेक्सेस को 50% की क्षमता के साथ ही खोला गया है। घोषणा के बाद से इस बात पर बहुत चर्चा हुई है कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस सबसे पहले दस्तक देगी। रिपोर्ट्स की मानें तो, क्रिस्टोफर नोलन की ‘टीनेट’ पहली हॉलीवुड फिल्म होगी और विजय स्टारर ‘मास्टर’ बड़े परदे पर दस्तक देने वाली साउथ की पहली फिल्म होगी। और अब बॉलीवुड में कियारा आडवाणी स्टारर ‘इंदू की जवानी’ पहली हिंदी फिल्म होगी, जो थिएटर्स रिलीज की जाएगी।

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ हॉलीवुड फिल्म ‘टीनेट’ पूरी थर से कम्पलीट हो चुकी है। ‘मास्टर’ के मेकर्स भी फिल्म को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसी बीच निखिल आडवाणी ने ‘इंदू की जवानी’ के ऑनलाइन राइट्स ना बेचकर सही फैसला लिया। वो जल्द ही सिनेमाघरों के खुलने के बाद अपनी फिल्म को रिलीज कर सकते हैं।