इंडोनेशिया के यात्री विमान का संपर्क टूटा, क्रैश होने की आशंका, संदिग्ध मलबा मिला
जकार्ता: इंडोनेशिया की एयरलाइन श्रीविजया एयर के एक विमान का संपर्क टूट गया था. इस विमान में 60 लोग सवार हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद विमान का संपर्क टूट गया था. खबर आ रही है कि रेस्क्यू टीम को जकार्ता से कुछ दूर संदिग्ध मलबा मिला है. ऐसी आशंका है कि विमान क्रैश हो गया है.
ट्रैकिंग सर्विस फ्लाइटरडार24 ने अपने ट्विटर पर बताया कि फ्लाइट SJ182 ने ‘एक मिनट से भी कम समय में 10,000 फीट ऊंचाई खो दी.’
एयरलाइन श्रीविजया एयर ने अपने बयान में बताया कि ‘विमान जकार्ता से पोंटिअनक की अनुमानित 90 मिनट की उड़ान पर था.’ कंपनी ने बताया है कि विमान में 56 यात्री और 6 क्रू मेंबर मौजूद हैं.
इंडोनेशिया के ट्रांसपोर्ट मंत्रालय की प्रवक्ता अदिता इरावती ने कहा, “बोइंग 737-500 ने जकार्ता से करीब 1:56 p.m. पर उड़ान भरी और कंट्रोल टॉवर से 2:40 p.m. पर उसका संपर्क टूट गया.”
इरावती ने कहा कि गायब विमान की जांच जारी है और नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी कमेटी इस काम में लगी हैं.