एशिया कप में भारत-पाक मुकाबलों का स्कोर 7-5, क्या होगा इसबार
एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। जिसमें एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच 2 सितंबर को मुकाबला होगा। एशिया कप में दोनों टीमों के बीच यह 14वां मुकाबला होगा। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच 13 बार एशिया कप में मुकाबला हो चुका है। जिसमें किस टीम का पलड़ा भारी रहा है, इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 13 बार हुए मुकाबलों में सात बार टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि पांच बार पाकिस्तान ने बाजी मारी है। जबकि एक मैच का फैसला नहीं हुआ था। इस लिहाज से टीम इंडिया एशिया कप में अब तक पाकिस्तान पर भारी नजर आती है। वहीं अब दोनों टीमें 14वीं बार आमने-सामने होंगी।
खास बात यह है कि भारत मैच जीतने के साथ-साथ एशिया कप में चैंपियन बनने के मामले में भी पाकिस्तान से आगे नजर आता है। दोनों टीमों ने अब तक 12 एशिया कप खेले हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 6 बार एशिया कप का खिताब जीता है, जबकि पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप का खिताब जीता है। टीम इंडिया 1984, 1988, 1990, 1995, 2010 और 2018 में खिताब जीत चुकी है। वहीं बात अगर पाकिस्तान की जाए तो पाकिस्तान ने 2000 और 2008 में खिताब जीता है।