इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट सीएम योगी को भेजेगा न्योता
लखनऊ: अयोध्या में मस्जिद बनाने के लिए गठित ट्रस्ट की जमीन पर बनने वाले जन सुविधाओं के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को न्योता भेजा जाएगा। सीएम योगी को यह न्योता इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से भेजा जाएगा।
जन सुविधाओं के शिलान्यास का भेजा जायेगा आमंत्रण
एनडीटीवीकी की खबर के अनुसार सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा इस जमीन पर मस्जिद निर्माण के लिए गठित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के एक सदस्य ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अयोध्या जिले के धन्नीपुर गांव में वक्फ बोर्ड को मिली पांच एकड़ जमीन पर अस्पताल, लाइब्रेरी, कम्युनिटी किचन और रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा। यही वजह है कि जन सुविधाओं की बात कहकर ट्रस्ट के लोग चाहते हैं कि इसके शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी पधारें।
जनता को सहूलियत देना मुख्यमंत्री का काम
ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि यहां बनने वाली जन सुविधा की ये सभी चीजें जनता की सुविधा के लिए होंगी और जनता को सहूलियत देने का काम मुख्यमंत्री का होता है। इसी हैसियत से इनके शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया जाएगा।
योगी ने कहा था यह
बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक निजी टीवी चैनल को दिये गये साक्षात्कार में कहा था, ”एक योगी और हिन्दू होने के नाते वह अयोध्या में मस्जिद के शिलान्यास समारोह में नही जायेंगे।”