भारत के युवा अंपायर नितिन मेनन ICC एलीट पैनल में शामिल
नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अंपायरों के एलीट पैनल की ओर से सोमवार को भारतीय क्रिकेट को खास सौगात थी। आईसीसी ने अंपायरों के एलीट पैनल में भारत के युवा अंपायर नितिन मेनन को शामिल कर लिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से आईसीसी के एलीट पैनल में कोई भी भारतीय अंपायर शामिल नहीं था। नितिन मेनन को आईसीसी ने इंग्लैंड के नाइजेल लोंग की जगह 2020-21 सेशन के लिये अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल किया गया है।
आईसीसी की ओर एलीट अंपायरों की लिस्ट नाम शामिल होने के बाद नितिन मेनन ने कहा, ‘ एलीट पैनल में नाम होना मेरे लिए बहुत सम्मान और गर्व की बात है। दुनिया के प्रमुख अंपायरों और रेफरियों के साथ-साथ नियमित रूप से काम करने का मेरा हमेशा से सपना रहा है।’
उल्लेखनीय है कि नितिन मेनन आईसीसी की एलीट अंपायरों कि लिस्ट में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय अंपायर हैं। उनसे पहले इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान श्रीनिवास वेंकटराघवन और सुंदरम रवि का नाम शामिल किया गया था। हालांकि पिछले साल ही रवि को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया था।
गौरतलब है कि आईसीसी के महाप्रबंधक (क्रिकेट) ज्योफ एलरडाइस (अध्यक्ष), पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर और मैच रेफरियों रंजन मदुगले एवं डेविड बून की चयन समिति ने मेनन का चुनाव किया। मेनन इससे पहले अंपायरों के एमिरेट्स आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल का भी हिस्सा बने थे।
आपको बता दें कि नितिन मेनन के पास 3 टेस्ट, 24 एकदिवसीय और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग करने का अनुभव है। नितिन मेनन पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर नरेंद्र मेनन के बेटे हैं जो साल 2005 में मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के प्रदेश पैनल के अंपायर बने थे।
इसके बाद उन्होंने अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23 और लिस्ट ए मैचों में मध्यप्रदेश की तरफ से अंपायरिंग की। साल 2006 में नितिन मेनन ने बीसीसीआई का अखिल भारतीय अंपायरिंग इम्तिहान पास किया और 2007-08 सत्र से घरेलू मैचों में अंपायरिंग शुरु कर दी।