मई में देश का व्यापार घाटा 74.69 बढ़ा
नई दिल्ली: इस साल मई में देश का व्यापार घाटा मई 2020 के मुकाबले 74.69 फीसदी बढ़कर 6.32 अरब डॉलर रहा है. पिछले साल मई में व्यापार घाटा 3.62 अरब डॉलर था. मंत्रालय ने बताया है कि मई 2019 के मुकाबले इसमें 62.49 फीसदी की गिरावट आई है, जब यह 16.84 अरब डॉलर रहा था. सरकार द्वारा जारी डेटा के मुताबिक, भारत का निर्यात मई में 67.39 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 32.21 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया.
वाणिज्य मंत्रालय के प्रारंभिक डेटा के मुताबिक, पिछले साल मई में निर्यात 19.24 अरब डॉलर पर रहा था और मई 2019 में यह 29.85 अरब डॉलर था. वहीं, मई में आयात 68.54 फीसदी बढ़कर 38.53 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो मई में 22.86 अरब डॉलर रहा था. मई 2019, देश का आयात 46.68 अरब डॉलर पर था.
इसमें यह बात ध्यान देने वाली है कि इन आंकड़ों में इतना ज्यादा अंतर इसलिए दिखा है, क्योंकि 2020 में लॉकडाउन की वजह से आयात और निर्यात में भारी गिरावट आई थी. इसकी असली तस्वीर वित्त वर्ष 2019-20 के आंकड़ों से तुलना करने पर सामने आती है.
अप्रैल में देश का मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट करीब तीन गुना बढ़कर 30.63 अरब डॉलर पर पहुंच गया. उस समय व्यापार घाटा बढ़कर 15.1 अरब डॉलर रहा था.
इस साल मई में तेल का आयात बढ़कर 9.45 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो मई 2020 में 3.57 अरब डॉलर रहा था. मई 2019 में, यह 12.59 अरब डॉलर रहा था. इस साल अप्रैल-मई के दौरान निर्यात उछाल के साथ 62.84 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 29.6 अरब डॉलर रहा था. डेटा में दिखाई देता है कि यह अप्रैल-मई 2019 में 55.88 अरब डॉलर था.