SA में टेस्ट सीरीज़ जीतने का सपना फिर टूटा, केपटाउन टेस्ट में भारत की सात विकेट से हार
स्पोर्ट्स डेस्क
साउथ अफ्रीका को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में हराने का भारतीय टीम का सपना एक बार फिर पूरा नहीं हो पाया. 2018 की तरह एक बार फिर टीम इंडिया की खराब बैटिंग ने इतिहास रचने का मौका छीन लिया.
केपटाउन में खेले गए टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. मैच के चौथे दिन साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 111 रनों की और जरूरत थी, जबकि भारत को 8 विकेट हासिल करने थे, लेकिन कीगन पीटरसन और रासी वैन डर डुसैं की पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने बिना किसी खास परेशानी के ये लक्ष्य हासिल कर लिया.
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम 2018 के बाद दूसरी बार साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी और इस बार टीम को ऐतिहासिक सीरीज जीत का दावेदार माना जा रहा था.
मैच के तीसरे दिन भारत की बल्लेबाजी फिर खराब रही थी और सिर्फ ऋषभ पंत के जबरदस्त शतक के दम पर टीम इंडिया 198 रन ही बना सकी थी और साउथ अफ्रीका के सामने 212 रनों का मामूली लक्ष्य रखा था. साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन 2 विकेट खोकर ही 101 रन बनाकर जीत की बुनियाद रख दी थी. ऐसे में चौथे दिन भारत को गेंद से करिश्मे की जरूरत थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
मैच की पहली पारी की तरह एक बार फिर साउथ अफ्रीका के लिए नए बल्लेबाज के तौर पर उभरे कीगन पीटरसन ने बेहतरीन पारी खेली. पीटरसन ने तीसरे दिन ही 48 रन बना लिए थे और चौथे दिन के पहले सेशन में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए मैच में अपना दूसरा और सीरीज में तीसरा अर्धशतक जमाया. पीटरसन ने रासी वैन डर डुसैं के साथ भी 54 रनों की साझेदारी की.
हालांकि, भारत के पास एक अच्छा मौका पहले सेशन की शुरुआत में ही आ गया था, लेकिन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने स्लिप में आए कीगन पीटरसन के आसान कैच को टपका दिया.
शार्दुल ठाकुर ने पीटरसन का विकेट हासिल कर उन्हें एक यादगार शतक से रोक दिया. पहली पारी में 72 रन बनाने वाले पीटरसन ने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाते हुए 113 गेंदों में 82 रन बनाए.
पीटरसन का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम को उम्मीद की किरण दिखी थी, लेकिन रासी वैन डर डुसैं और टेंबा बावुमा ने लंच के बाद बेहतरीन साझेदारी करते हुए उसे भी बुझा दिया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 57 रनों की बेहतरीन नाबाद साझेदारी की. बावुमा ने अश्विन की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलकर चौका जमाते हुए टीम को 7 विकेट से यादगार जीत दिला दी. बावुमा 32 और वैन डर डुसैं 41 रन बनाकर नाबाद लौटे.