भारत की चोटिल टीम भी कंगारुओं के फिट खिलाडियों पर भारी: शोएब अख्तर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर दर्जन भर खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारतीय टीम जबरदस्त प्रदर्शन करती नजर आ रही है और ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत से दूर रखा हुआ है। भारतीय टीम के खेल से दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी प्रभावित हुए हैं और उसकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस फेहरिस्त में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी शामिल हैं जिन्होंने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि इस टीम ने एडिलेड में मिली हार के बाद जिस तरह से वापसी की उसको लेकर उन्हें भारतीय टीम पर गर्व है।
उल्लेखनीय है कि इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम के 10 खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं, जिसके चलते उसे आखिरी मैच में प्लेइंग 11 उतारने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ा। शोएब अख्तर ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि भारत की आधी चोटिल टीम ऑस्ट्रेलिया की पूरी फिट से बेहतर है।
उन्होंने कहा,’ऑस्ट्रेलिया की इतनी मजबूत और सीनियर टीम के सामने भारत के बच्चे खेल रहे हैं, सिराज, नटराजन, सुंदर और सैनी जिनके पास ज्यादा अनुभव भी नहीं है और अगर उस टीम के साथ भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाप यह मैच जीतने में कामयाब रहता है तो यह इतिहास की सबसे बड़ी सीरीज जीत होगी। एडिलेड में शर्मनाक तरीके से भारत को हार का सामना करना पड़ा, जिससे वापसी करने के बाद उसकी टीम के खिलाड़ी चोटिल होने लगे और गाबा में खेलते हुए देखकर साफ लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की पूरी तरह से फिट टीम के मुकाबले भारत की आधी फिट टीम खतरनाक है।’