IBSA जूडो एशियन चैम्पियनशिप में भारत की ऐतिहासिक जीत, यूपी की गुलशन ने जीता कांस्य पदक
अस्ताना, कजाकिस्तान:
अस्ताना, कजाकिस्तान में आयोजित आई.बी.एस.ए जूडो एशियन चैम्पियनशिप में भारतीय दृष्टि बाधित जूडो टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष और महिला टीम चैम्पियनशिप में 2 कांस्य पदक जीते एवं व्यक्तिगत प्रतियोगिता में 2 रजत पदक व 4 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश तथा देश को गौरवान्वित किया।
इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के महासचिव ने मुनव्वर अंज़ार ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की गुलशन ने महिला टीम चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता। पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश के कपिल परमार ने -60 किग्रा. भारवर्ग में रजत पदक जीता, जबकि हरियाणा के सुनील कुमार ने -90 किग्रा. भारवर्ग में कांस्य पदक जीता।
महिला वर्ग में हरियाणा की मुकेश रानी ने -70 किग्रा. में रजत पदक जीता जबकि मध्य प्रदेश की जानकी बाई ने -48 किग्रा. भारवर्ग में, हरियाणा की कोकिला ने -48 किग्रा. भारवर्ग में एवं महाराष्ट्र की रेनुका नारायण साल्वे ने -70 किग्रा. भारवर्ग में कांस्य पदक जीते। यह प्रतियोगिता फ्रांस पैरालिंपिक 2024 के लिए क्वालीफाइंग प्रतियोगिता भी है।