एजबेस्टन में भारत की हार पडोसी पाकिस्तान को मिला फायदा
स्पोर्ट्स डेस्क
पांचवें टेस्ट में हार के बाद भी भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में बड़ा झटका लगा है और इस झटके का एक बड़ा फायदा चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को मिला है. टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के कारण भारत को 2 फ्वाइंट्स का नुकसान सहना पड़ा है जिसके कारण भारतीय टीम अब प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर आ गई है.
अंक के काटे जाने के अलावा भारत पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है. ऐसा होते ही पाकिस्तान को इसका फायदा मिला है और वह अब तीसरे नंबर पर है. ऐसे में अब टीम इंडिया को यदि अब फाइनल में पहुंचना है तो बचे अपने सभी टेस्ट सीरीज को जीतना होगा. वर्तमान में भारत की टीम के पास 52.08 प्रतिशत अंक है तो वहीं 75 प्वाइंट्स हैं.
पाकिस्तान की टीम को इसका फायदा मिला है और अब वह तीसरे नंबर पर है. पाकिस्तान के अभी श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान के पास 52.38 जीत प्रतिशत अंक है और कुल मिलाकर 44 प्वाइंट्स हैं.