अफ़ग़ानिस्तान पर भारत की बड़ी जीत, दिखी उम्मीद की किरण
तौक़ीर सिद्दीक़ी
आखिरकार टीम इंडिया को टी 20 विश्व कप पहली जीत मिली और बहुत शानदार मिली। टीम इंडिया ने अग़निस्तान को 66 रनों से हराकर सेमी फाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को कहीं न कहीं ज़िंदा रखा है.
भारतीय बल्लेबाज़ टूर्नामेंट में आज पहली बार बेख़ौफ़ होकर बल्लेबाज़ी करते नज़र आये और इस विश्व कप का पहला 200+ का स्कोर भी निभाया। पहले रोहित और राहुल और फिर हार्दिक और पंत ने अफ़ग़ानिस्तान के सभी गेंदबाज़ों की सुतली खोल दी, यहाँ तक कि रशीद खान की भी जमकर पिटाई हुई. रशीद ने 4 ओवर 36 रन खर्च किये।
टॉस जीतकर अफ़ग़ानिस्तान ने पहले फील्डिंग का फैसला किया जिसपर हर कोई हैरान रह गया, यहाँ तक कि मैच के बाद रोहित शर्मा ने भी कहा कि हम लोग तो बाद में बल्लेबाज़ी के लिए तैयार होकर आये थे. मोहम्मद नबी ने ऐसा फैसला क्यों लिया इसपर भी बहुत से सवाल उठे हैं क्योंकि कल तक उनकी तरफ से साफ़ संकेत थे कि टॉस जीतने पर वह पहले बल्ले बाज़ी ही करेंगे क्योंकि उन्हें अपनी गेंदबाज़ी पर ज़्यादा भरोसा है.
बहरहाल रोहित और राहुल की जोड़ी ने 140 रन बनाये। रोहित पहले आउट हुए, उन्होंने 74 रन बनाये, राहुल ने 69 रनों की पारी खेली। इसके बाद आखरी 3.3 ओवर में हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत ने 63 रन जोड़कर टीम का स्कोर 147 से 210 पहुंचा दिया।
इतना विशाल स्कोर बनने के बाद यह तो तय हो गया था कि भारत को एक बड़ी जीत मिलने जा रही है मगर अफ़ग़ानिस्तान के निचले बल्लेबाज़ों ने आखिर में कुछ उम्दा पारियां खेलकर हार का अंतर कम करके अपने नेट रन रेट को ज़्यादा बिगड़ने से बचा लिया। मोहम्मद शमी आज पुराने रंग में दिखे और तीन विकेट हासिल किये। अफ़ग़ानिस्तान की टीम 7 विकेट पर 144 रन ही बना सकी. रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ दि मैच चुना गया.
इतनी बड़ी जीत से टीम इंडिया का नेट रन रेट भी माइनस से प्लस में आ चूका है. भारत का अगला मैच अगला मैच 5 नवंबर को स्कॉटलैंड से है. उस मैच में भी भारत को विशाल जीत चाहिए क्योंकि अगर वह सेमीफाइनल में पहुंचती है तो सिर्फ रन रेट से ही पहुँच सकती है. भारत के लिए ग्रुप 2 का सबसे अहम् मैच 7 नवंबर को अफ़ग़निस्तान और न्यूज़ीलैण्ड के बीच होने वाला मैच होगा। इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान अगर न्यूज़ीलैण्ड को हरा दे तभी भारत के लिए कोई मौका बन सकता है.