इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हार से शुरुआत
लखनऊ में साउथ अफ्रीका ने पहले वन डे में 8 विकेट से दी करारी शिकस्त
लखनऊ: लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापस लौटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत खराब हुई है। अपने ही घर में खेल रही भारतीय महिला टीम का सामना पहले एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम से हुआ जिसमें भारत को साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट की करारी हार दी।
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी महिलाओं ने मात्र 40.1 ओवर में 178 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए।
इसके साथ ही पांच मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारतीय महिला टीम 0-1 से पिछड़ गई है। आपको बता दें इस एकदिवसीय सीरीज के सारे मैच लखनऊ में इसी स्टेडियम में खेले जाने हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम कभी भी लय हासिल करते हुए दिखाई नहीं दी।
हालांकि कप्तान मिताली राज ने 85 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली इसके अलावा उप कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी केवल 41 गेंदों पर 40 रनों की तेज पारी खेली। लेकिनकोई भी बल्लेबाज उल्लेखनीय योगदान नहीं दे सकी। दीप्ति शर्मा ने 26 गेंदों पर 27 रन बनाए लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज शाबनिम स्माइल के सामने भारतीयों की एक ना चली। इस्माइल ने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा मलावा को भी 10 ओवर में 41 रन देकर दो विकेट हासिल हुए।
यह मैच भारत की वरिष्ठ तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की वापसी के तौर पर भी चिह्नित हुआ है जो नवंबर 2019 के बाद अपना पहला मैच खेल रही है। केवल झूलन गोस्वामी ही भारतीय गेंदबाजी में थोड़ा बहुत प्रभाव पैदा कर सकी, अन्यथा बाकी सभी गेंदबाजों का प्रदर्शन खराब रहा। झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट लिए।
इसके अलावा डेब्यू करने वाली पेसर मोनिका पटेल केवल 4 ओवर ही गेंदबाजी कर सकी जिसमें उन्होंने 20 रन दिए। राजेश्वरी गायकवाद, दीप्ति शर्मा और पूनम यादव की स्पिन तिकड़ी किसी भी तरह के ब्रेक-थ्रू को दिलाने में असफल रही जो कि भारत को मैच में बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी था। वहीं दक्षिण अफ्रीका की बैटिंग की बात करें तो लिजले ली और लॉरा वॉल्वार्ड्ट की ओपनिंग जोड़ी ने 169 रन अपनी साझेदारी में जोड़े।
यही पर भारत के लिए मैच खत्म हो चुका था। ली ने 122 गेंदों पर 1 छक्का व 11 छक्के लगाते हुए 83 रन बनाए जबकि लॉरा ने 110 गेंदों पर 12 चौके लगाते हुए 80 रनों की पारी खेली। अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 9 तारीख को होगा।