साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का एलान, रोहित बने उपकप्तान
स्पोर्ट्स डेस्क
दक्षिण अफ्रीका के दौरे के भारतीय टेस्ट टीम का एलान हो गया है, रोहित शर्मा को अजिंक्य की जगह उपकप्तान की ज़िम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और लेग स्पिनर राहुल चाहर को चोट की वजह से टीम से बाहर रखा गया है.
इस सीरीज के तहत खेले जाने वाले सभी 3 मैच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे। बीसीसीआई ने इस टेस्ट सीरीज के लिये 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा को फिर से मौका दिया गया है। हालांकि बीसीसीआई ने अजिंक्य रहाणे का डिमोशन कर दिया है और उपकप्तानी की ज़िम्मेदारी से मुक्त कर दिया है.
रोहित शर्मा के अलावा बीसीसीआई ने चोट से वापसी कर रहे केएल राहुल, हनुमा विहारी और ऋषभ पंत को वापसी का मौका दिया है, तो वहीं पर तेज गेंदबाजों कि फेहरिस्त में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी के साथ मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया है।
इनके अलावा शार्दुल ठाकुर की भी टीम में वापसी हुई है तो वहीं पर चयनकर्ताओं ने श्रेयस अय्यर और मयंक अग्रवाल को भी टीम में बरकरार रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही चयनकर्ताओं ने नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला को स्टैंड बॉय खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किया है।
भारत की 18 सदस्यीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वीसी), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा , मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।