पाकिस्तान में हारने से डरती है भारतीय टीम: नज़ीर
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी अब ये तय हो चूका है, ऐसा कप में भारत के सभी मैच तटस्थ मैदान पर खेले जायेंगे। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान नज़ीर ने कहा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान आकर इसलिए नहीं खेलना चाहती क्योंकि पाकिस्तान में हारने से डरती है। सहमति के बाद भारत अपने मुकाबले ओमान, यूएई, ओमान, इंग्लैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश में खेल सकता है. हालांकि, इस बारे में निर्णय बाद में लिया जाएगा.
वहीँ नज़ीर ने कहा कि “कोई सुरक्षा कारण नहीं है. जरा देखिए कितनी टीमें पाकिस्तान गई हैं. ए टीमों को भूल जाइए, यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया ने भी पाक का दौरा किया है. ये सब सिर्फ कवर अप हैं. सच्चाई यह है कि भारत पाकिस्तान नहीं आएगा [एशिया कप के लिए] क्योंकि उन्हें हारने का डर है. सुरक्षा तो बस एक बहाना है. हिम्मत है तो आओ और क्रिकेट खेलो. नज़ीर ने ये बातें नादिर अली पॉडकास्ट पर कहीं.
इस साल एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होने की संभावना है, लेकिन भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले तटस्थ स्थान पर खेलेगी. इस मुद्दे पर आये थोड़े गतिरोध के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस बाबत तेजी से काम कर रहे हैं. और सूत्रों के अनुसार निकलकर आ रही खबर के अनुसार दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले तटस्थ स्थान पर खेल सकती हैं. भारतीय टीम अपने मुकाबले इंग्लैंड, यूएई, ओमान, श्रीलंका या ओमान में खेल सकती हैं.