दिल्ली:
भारत सरकार सस्ते चाइनीज स्मार्टफोन पर बैन लगाने इंकार कर दिया है. इससे पहले खबर आई थी कि सरकार 12,000 रुपये से कम दाम में बिकने वाले चीनी स्मार्टफोन पर प्रतिबंध लगाने जा रही है. हालांकि अब यह साफ हो गया है कि चीनी स्मार्टफोन को भारत में बैन नहीं किया जाएगा. चीनी स्मार्टफोन पर प्रतिबंध लगाने के सारे दावे झूठे निकले.

सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि चीनी स्मार्टफोन पर बैन पर कोई चर्चा भी नहीं हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार का चीन के सस्ते स्मार्टफोन पर बैन लगाने का कोई प्लान नहीं है. हालाँकि अभी सरकार की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हाल ही में देखा गया है कि सरकारी एजेंसियों ने टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चाइनीज स्मार्टफोन निर्माताओं के यहां रेड की थी. इनमें शाओमी, वीवो, ओप्पो, हुआवेई, जैसी कंपनियां शामिल थीं.

भारतीय स्मार्टफोन कंपनियों के लिए चीनी स्मार्टफोन पर बैन लगाना अच्छा माना जा रहा था. सस्ते स्मार्टफोन की कैटगरी में भारतीय फोन निर्माता काफी संघर्ष कर रहे हैं. भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने भी दो साल पहले In सीरीज स्मार्टफोन के जरिए गेम बदलने की कोशिश की थी. लेकिन यह सीरीज मार्केट में अपना असर छोड़ने में नाकाम साबित हुई. यही स्थिति लावा और दूसरे भारतीय ब्रांड की है.