स्कॉटलैंड को रौंदकर भारत ने जीती नेट रन रेट की लड़ाई
स्पोर्ट्स डेस्क
भारत ने 6.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर स्कॉटलैंड को रौंदकर कप्तान विराट कोहली को हराकर जीत का तोहफा दिया। आज जीत के बाद भारत के 6 अंक हो गए हैं और नेट रन रेट में भी उसने ग्रुप की सभी टीमों को पीछे छोड़ दिया है. अब पूरे भारत की निगाहें 7 नवंबर को अफ़ग़ानिस्तान और नूज़ीलैण्ड के मैच पर होंगी। अगर अफ़ग़ानिस्तान न्यूज़ीलैण्ड को हरा देता है तभी भारत के लिए मौका बनेगा वरना यह सारी बड़ी बड़ी जीतें बेकार साबित होंगी।
भारत ने 6.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत की उम्मीद अब सेमीफाइनल में जाने के लिए बंध गई है. भारत ने 6.3 ओवर में ही जीत लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओऱ से रोहित शर्मा ने 16 गेंद पर 30 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने 19 गेंद पर 50 रन बनाकर मैच को जल्द खत्म कर दिया. हालांकि दोनों बल्लेबाज आउट हुए लेकिन उन्होंने अपना काम कर दिया, इस जीत के साथ ही भारत के 4 अंक हो गए हैं और रन रेट के मामले में अफगानिस्तान से आगे आ गया है. कप्तान विराट कोहली 2 रन और सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर नाबाद रहे. स्कॉटलैंड की ओर से मार्क वाट को एक विकेट और ब्रैडली व्हील को 1-1 विकेट मिला. स्कोरकार्ड
स्कॉटलैंड के खिलाफ अहम मैच में भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम केवल 85 रन पर आउट हो गई., भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने ही नहीं दिया. भारत की ओर से शमी ने 3 विकेट, जडेजा ने 3 विकेट और बुमराह 2 विकेट लेने में सफल रहे, इसके अलावा 1 विकेट अश्विन को मिला. स्कॉटलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन जॉर्ज मुन्से ने 24 रन बनाए.