चीन और पाकिस्तान के कारण रूस में होने वाले बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास में भाग नहीं लेगा भारत
नई दिल्ली: चीन सीमा तनाव के बीच भारत ने रूस में होने वाले बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास में भाग नहीं ले सकता है। इसे लेकर जल्दी ही रूस को अधिकारिक सूचना दी जाने की उम्मीद है। रूस में होने वाले कवकाज-2020 सैन्य अभ्यास में पाकिस्तान और चीन समेत 15 से अधिक देशों के शामिल होने की संभावना है।
अगले महीने 15 से 26 सितंबर के बीच होने वाले युद्धाभ्यास में भारत भी अपनी तीनों सेना की एक टुकड़ी भेजने वाला था, लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक भारत ने इसमें भाग लेने से मना कर दिया है।
सूत्रों के हवाले से शनिवार को ये जानकारी दी है। उच्च अधिकारियों की बैठक में देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति पर विचार किया गया। इसके साथ ही इन आयोजनों में शामिल नहीं होने पर चर्चा की गई।
हाई लेवल मीटिंग में विदेश मंत्री एस जयशंकर, चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत कई शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। खबरों के मुताबिक बैठक के बाद ये फैसला किया गया है कि भारत रूस सैन्य अभ्यास का हिस्सा नहीं बनेगा जिसमें चीन और पाकिस्तानी सेना शामिल होंगे।
सूत्रों के मुताबिक कहा गया है कि ऐसे वक्त में जब 4 हजार किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा और पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनाव के बीच चीजें सामान्य तरीके से नहीं चल सकती हैं।