सूर्या की नाकामी पर भारत को 140-150 रन बनाने के लिए भी जूझना पड़ेगा, गावस्कर की चिंता
स्पोर्ट्स डेस्क
क्रिकेट की दुनिया के नए मिस्टर 360० सूर्या कुमार का बल्ला इन दिनों विपक्षी गेंदबाज़ों के लिए आफत बना हुआ है, पाकिस्तान के पुअर क्रिकेटर्स तो सूर्या को किसी दुसरे गृह का प्राणी बताने लगे हैं लेकिन भारत के महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर की SKY को लेकर चिंता थोड़ी अलग है. गावस्कर का मानना है कि सूर्या की वजह से इतने रन बन जाते हैं कि भारतीय गेंदबाज़ उसको डिफेंड कर लेते हैं लेकिन जिस मैच में सूर्या नाकाम हुए तो भारत 140-150 रन बनाने के लिए भी जूझना पड़ेगा, ऐसे में किसी और बल्लेबाज़ को ज़िम्मेदारी उठाना पड़ेगा.
पूर्व भारतीय कप्तान का मानना है कि सूर्यकुमार की वजह से ही भारत बचाव करने लायक स्कोर बनाने में सफल हो रहा है. गावस्कर ने कहा, “वह असल में ऐसा खिलाड़ी बन रहा है जो भारत को ऐसे स्कोर तक पहुंचा रहा है जिसका बचाव किया जा सके. भारत ने जो रन बनाए वह एमसीजी में किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक स्कोर है. उसके नाबाद 61 रन के बिना भारत 150 रन तक भी नहीं पहुंच पाता.” गावस्कर ने कहा कि अगर सूर्यकुमार विफल होते हैं जो राहुल को जिम्मेदारी लेनी होगी.
कप्तान रोहित शर्मा भी फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं और पांच मैच में सिर्फ 89 रन बना पाए हैं जिसमें नीदरलैंड के खिलाफ 53 रन की पारी भी शामिल है. गावस्कर ने उम्मीद जताई कि रोहित ने अपने रन अंतिम दो मैच के लिए बचाए हुए हैं. गावस्कर ने कहाकी अब ये नॉकआउट मुकाबले हैं. नॉकआउट मुकाबलों में आप काफी अधिक प्रयोग नहीं कर सकते. आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है.