एशेज से बड़ा होगा भारत से मुकाबला : ग्रीम स्वान
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐतिहासिक जीत हासिल कर वापस लौटी भारतीय टीम को अब इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करनी है, जिसकी शुरुआत अगले महीने 5 फरवरी से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम से होगी। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार भारतीय टीम के लिये यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि सीरीज के फाइनल में जगह बनाने के लिये भारतीय टीम को कम से कम 3 मैचों में जीत हासिल करनी होगी।
वहीं घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड पिछले कुछ समय में काफी शानदार रहा है जिसको देखते हुए इंग्लैंड के लिये यह सीरीज आसान नहीं होने वाली है। इस बीच सीरीज को लेकर इंग्लैंड (England) के पूर्व स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान (Greame Swan) ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि अगर इंग्लैंड (England) इस टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने में कामयाब रहता है तो वह उसके लिये एशेज जीतने से बड़ी उपलब्धि होगी।
इंग्लैंड (England) के दैनिक अखबार द सन के साथ बात करते हुए ग्रीम स्वान (Greame Swan) ने कहा, ‘इंग्लैंड (England) क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ी हमेशा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज को लेकर तैयारी करते हैं और इसे अल्टीमेट बैटल की तरह लेते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि हमें टेस्ट क्रिकेट के बहुत सारे रोमांचक पल इस सीरीज के दौरान देखने को मिले हैं, लेकिन आपको समझना होगा कि अब ऑस्ट्रेलिया की टीम दुनिया की नंबर 1 टीम नहीं रह गई है। एक वक्त था जब वो नंबर 1 हुआ करते थे। अब वक्त आ गया है कि हमें एशेज से आगे बढ़ना होगा और मुझे लगता है कि अब भारत को टेस्ट सीरीज में हराना बड़ी उपलब्धि हैं। 2012 दौरे पर जब हमने भारत पर जीत हासिल की थी उसके बाद से वो अपनी सरजमीं पर लगभग अजेय हैं।’