सावधानी हटी दुर्घटना घटी
तौक़ीर सिद्दीक़ी
कल भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 विश्व कप में भिड़ंत है, मेलबोर्न के मौसम ने अगर साथ दिया तो स्टेडियम में तो एक लाख दर्शक मैच का लुत्फ़ उठाएंगे ही, पूरी दुनिया में इन दोनों टीमों के प्रशंसक भी टकटकी लगाकर टीवी सेट्स, मोबाइल, आई पैड्स पर अपनी निगाहें गड़ाए रहेंगे। सभी जानते हैं कि भारत और पाक्सितान के बीच होने वाला कोई भी मैच या कोई भी टक्कर बहुत भावनात्मक होती है फिर यह तो क्रिकेट की जंग है इसकी इंटेंसिटी का मुकाबला किसी और से हरगिज़ नहीं किया जा सकता।
इन दोनों टीमों के बीच होने वाला हर मुकाबला एक अलग स्तर का होता है क्योंकि इसमें सिर्फ दो टीमें ही नहीं खेलती है बल्कि दो देश खेलते हैं, उन देशों में रहने वाले करोड़ों लोगों की भावनाएं खेलती हैं और आज के दौर के हिसाब से पैसा खेलता है. पैसा इसलिए कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों की उत्कृष्टता को भुनाने के लिए, पैसा कमाने के लिए आयोजकों के पास इससे बढ़िया कोई मौका नहीं होता. आपने देख होगा कि जबसे इन दोनों देशों के बीच क्रिकेट के सम्बन्ध बिगड़े है यह दोनों देश ICC मुकाबलों में एक दुसरे के आमने सामने होते हैं. दोनों देशों के क्रिकेट फैंस इनके बीच मुकाबला देखने के लिए कुछ भी खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं. इसलिए अब ICC के हर इवेंट का शेडूल ऐसे बनाया जाने लगा है कि इन दोनों चिर प्रतिद्वंदियों के बीच मुकाबला ज़रूर हो और शायद इसलिए दोनों ही टीमों को अब एक ही ग्रुप में रखा जाने लगा है क्योंकि ऐसा करने से दोनों के बीच एक मुकाबले की गारंटी तो बन ही जाती है.
रही कल खेले जाने वाले मैच की बात तो उसपर संशय के बादल मंडरा रहे हैं, इसके बावजूद मैच होने की सभी उम्मीद लगाए बैठे हैं. पहले मौसम विभाग की तरफ से जिसतरह की बातें कही गयी थीं पिछले दो दिनों में मौसम ने उन बातों को काफी हद तक गलत साबित किया है और उम्मीद है कि कल भी मौसम को लेकर की गयी भविष्यवाणी ग़लत साबित होगी। बहरहाल बारिश ने अगर बाधा डाली तो मैच में कुछ ओवरों की कटौती हो सकती है और इसके लिए दोनों ही टीमें मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार हैं। मैच की पूर्व संध्या पर दोनों टीमों के कप्तान ने यही बात कही कि वो पूरे 40 ओवर का मैच खेलना चाहेंगे लेकिन हालात ने अगर साथ न दिया तो हम उसके लिए भी तैयार हैं. दोनों ही कप्तानों बाबर और रोहित ने टीम कॉम्बिनेशन पर एक ही जवाब दिया कि उन्हें मालूम हैं कि मैदान पर कौनसे 11 खिलाड़ी उतारना हैं. मेरे ख्याल से रोहित और बाबर को ही क्या सभी को पता है कि कल दोनों टीमें किन किन खिलाडियों के साथ मैदान में जाएँगी।
बहरहाल कल का मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत अहम है, टीम इंडिया अगर बल्लेबाज़ी में बीस है तो पाकिस्तान की गेंदबाज़ी भारत से थोड़ी बढ़त लेते हुए दिख रही है. दोनों के बीच पिछले तीन मुकाबलों को अगर देंखें तो हर जीत हार का सिलसिला चल रहा है, इसबार जीत की बारी भारत की है. मैच के दौरान धैर्य और संयम का अहम् रोल हो सकता है. टी- 20 क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप है जहाँ गलती की सज़ा ज़रूर मिलती है तो जो भी टीम कम गलतियां करेगी उसे सजा भी कम मिलेगी। जब दो बराबर की टीमें आमने सामने होती हैं तो फिर खिलाडियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देना पड़ता है, इसलिए कल का मैच भी ऐसा ही होने की उम्मीद है कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी.